इस EiV22 बस की कीमत करीब 2 करोड़ रुपए है।
डबल डेकर बस इलेक्ट्रॉनिक होगी। यानी सड़कों पर इसके चलने से प्रदूषण भी नहीं होगा।
इस एयर कंडीशन बस में आरामदायक सीट के साथ बस का ऊपरी हिस्सा ग्लास का होगा।
बस का सफर आरामदायक बनाने के लिए एयर सस्पेंशन का इस्तेमाल किया गया है।
डबल डेकर बस में डबल चार्जर सिस्टम है। यानी सिंगल चार्जर से बस अगर 6 घंटे में चार्ज होती है तो डबल चार्जर से बस 3 घंटे में ही ये फुल चार्ज हो जाएगी। जिसके बाद ये 250 कि.मी चलेगी।
बस में जीपीएस, फायर अलार्म सीसीटीवी कैमरे, ऑनबोर्ड यूनिट जैसी कई सुविधाएं हैं।