इतना ही नहीं अरांचियो कैलिफोर्निया कलर की यह देश की पहली है। इस कार का नाम लैम्बॉर्गिनी हुराकान ईवो स्पाइडर है।
यह कार शहर के उद्योगपति विनोद अग्रवाल के बेटे तपन अग्रवाल ने खरीदी है। वो लग्जरी कारों के शौकीन हैं।
इसके पहले वह 7 करोड़ की बेंटायगा कार खरीद चुके हैं। कई लग्जरी और दुर्लभ कारों का काफिला तपन के पास है। उन्होंने कार खरीदने के बाद इसे अपने जीवन का सबसे बड़ा पल बताया।
तपन ने इस कार का फोटो अपने बेडरूम में लगा रखा था और अब उसे खरीदकर अपने सपने को सच बनाया है।
तपन की कार में कई खूबियां हैं। 2 सीटर की कार ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ आती है। इसमें 4 एयरबैग हैं। कार 2.9 सेकंड में 100 की स्पीड पकड़ लेती है। 17 सेकंड में कार की छत खुल जाती है।
तपन शनिवार को खजराना गणेश मंदिर में पूजन के लिए पहुंचे थे। इंदौर में दौड़ रही ये कार आकर्षण का केंद्र बन गई है। सोशल मीडिया पर भी इसके कई वीडियोज जमकर वायरल हो रहे हैं।