स्वास्थ्य

Constipation and bathua saag : बथुए के साग में ये 2 चीज मिलाएं, दोगुना बढ़ जाता हैं स्वाद और फायदे


Manoj Kumar

2 December 2024

बथुआ, जो सर्दी के मौसम में आसानी से उपलब्ध होने वाला है, एक ऐसा पौष्टिक साग है जिसे आयुर्वेद विशेषज्ञों ने सेहत (Constipation and bathua saag) के लाभ के लिए सराहा है। इसमें भरपूर मात्रा में विटामिन सी, कैल्शियम, लोहा, मैग्नीशियम, फॉस्फोरस, पोटैशियम, सोडियम, विटामिन बी, और अन्य पोषक तत्व पाए जाते हैं।

बथुए (Constipation and bathua saag) को नियमित आहार में शामिल करके कई स्वास्थ्य समस्याओं से बचाव किया जा सकता है, जैसे कि कब्ज, पेट दर्द, और त्वचा की सुरक्षा में मदद करना। इसे विभिन्न रूपों में खाया जा सकता है, जैसे कि साग, सूप, जूस, और सब्जी।

बथुआ के साग (Bathua) में पर्याप्त मात्रा में विटामिन बी 2, बी 3, बी 5, विटामिन सी, कैल्शियम, लोहा, मैग्नीशियम, मैंगनीज, फॉस्फोरस, पोटैशियम और सोडियम आदि पाया जाता है।

बथुए का साग (bathua saag) खाने से त्वचा में निखार आता, कई रोगों से बचाव होता है।

बथुए का साग (Bathua saag) खाना न केवल अनियमित माहवारी में मददगार है बल्कि पेट दर्द भी कम करता है। बथुआ शरीर को डिटॉक्स करने का काम भी करता है।

आयुर्वेद विशेषज्ञों की मानें तो इसको (Bathua) नियमित आहार में शामिल करने से कई तरह की बीमारियों से बचाव होता है। बथुए में विटामिन सी भरपूर मात्रा में मिलता है। इसके साग में सेंधा नमक डालकर खाते हैं तो लाभ दोगुना हो जाता है।जिन्हें कब्ज (Constipation treatment) रहती है। वे इसको उबालकर हल्का सेंधा नमक मिलाकर खाएं।

कैसे खाएं : इसे (Constipation and bathua saag ) साग के रूप में खाना सबसे पौष्टिक होता है। परांठा, रोटी के तैयार आटे में भी मिलाकर गूंथ सकते हैं। सूप और जूस बनाकर भी ले सकते हैं। सब्जी और दालों में भी मिलाकर खाना फायदेमंद होता है।

बथुआ (Bathua) में विटामिन सी, कैल्शियम, और आयरन जैसे पोषक तत्व होते हैं, जो रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाने में मदद करते हैं। इससे शरीर को संक्रमण से लड़ने में मदद मिलती है।

डिसक्लेमर: इस लेख में दी गई जानकारी केवल जागरूकता के लिए है और यह किसी चिकित्सा सलाह का विकल्प नहीं है। पाठकों को सलाह दी जाती है कि वे किसी भी दवा या उपचार को अपनाने से पहले विशेषज्ञ या डॉक्टर से सलाह लें।