बालों का गिरना एक सामान्य समस्या है। लेकिन आपके बाल गुच्छों में गिर रहे हैं, तो यह चिंता का कारण बन सकता है।
बालों को झड़ने से रोकने के लिए सरसों का तेल, पान का पत्ता, कलौंजी और मेथी का बीज आपके लिए कारगर होगा।
इसे बनाने के लिए एक कढ़ाई में सरसों का तेल, एक चम्मच कलौंजी, एक चम्मच मेथी और पान के पत्ते को गैस पर पका ले।
इसे गैस पर पकने दे और इसे पकने के बाद इसे ठंडा करके एक कांच की बोतल में रख दे।
इसे अप्लाई करने के लिए रूई की मदद से सिर के स्कैल्प पर अच्छी तरह से लगाएं और उंगलियों से 10 मिनट तक मसाज करें।
आप हर सप्ताह बालों में इस तरह यह तेल लगाएं। दूसरे तीसरे इस्तेमाल के बाद ही आपके बालों पर इसका असर दिखने लगेगा।