स्वास्थ्य

HMPV virus symptoms: चीन से भारत आए नए वायरस HMPV के लक्षण क्या हैं


Puneet Sharma

6 January 2025

HMPV virus symptoms: इस समय सब जगह HMPV वायरस की चर्चा हो रही है। चीन के इस वायरस की भारत में फैलने की आशंका है। यह एक ह्यूमन मेटा न्यूमोवायरस है।

HMPV virus symptoms: HMPV वायरस भी कोरोना की तरह बच्चों, बुजुर्गों व कमजोर रोग प्रतिरोधक क्षमता वाले लोगों को जल्दी चपेट में लेता है।

अमेरिकी रोग नियंत्रण एवं रोकथाम केंद्र(CDC) के मुताबिक, एचएमवी के सामान्य लक्षणों में खांसी, बुखार, गले में खराश और सांस लेने में तकलीफ शामिल है।

यह एक प्रकार का फ्लू है, जो कि एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति में फैल सकता है। इसमें खांसी, गले में घरघराहट, जुकाम व हल्का बुखार हो सकता है।

HMPV वायरस कोरोना वायरस की तरह फैलता है। यह स्वस्न प्रणाली के माध्यम से फैल सकता है। कोई व्यक्ति पहले से संक्रमित है, तो आशंका है कि उसके संपर्क में आने वाला व्यक्ति भी इससे संक्रमित हो सकता है।

इससे बचने के लिए मुंह पर मास्क पहनने के साथ-साथ बार-बार हाथ धो सकते हैं। साथ ही, रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए भी उपाय करें।