Benefits of Drinking Nettle Tea: नेटल एक जड़ी बूटी है जो अपने औषधीय गुणों के लिए जानी जाती है। इसका ज्यादातर चाय के रूप में सेवन किया जाता है।
नेटल में जीवाणुरोधी और एंटीफंगल गुण होते हैं। ये कैरोटीन, आयरन, विटामिन ए, बी, सी और के से भरपूर होती है।
नेटल टी ब्लड प्रेशर के लेवल को कम करके उन्हें स्थिर रखने में फायदेमंद होती है।
इसके अलावा नेटल का अर्क टाइप. 2 डायबिटीज वाले लोगों में ब्लड शुगर के स्तर को कम करता है।
नेटल के रोगाणुरोधी गुण एक्जिमा और मुंहासे जैसी त्वचा की समस्याओं के इलाज में फायदेमंद हो सकती है।
नेटल टी त्वचा के लिए भी फायदेमंद है। ये त्वचा की जलन को कम करने से लेकर एलर्जी के लक्षणों को कम करती है।