नवरात्री के दिनों में यहां लगता है भक्तों का तांता।
भितरवार तहसील के चिटोला गांव में है लखेश्वरी माता का मंदिर।
जंगल के बीचोबीच 460 फीट ऊंचे पहाड़ पर 717 सीढ़ियां चढ़कर पहुंचना होता है मंदिर।
मान्यता है कि नवरात्रि के दिनों में यहां आने वाला भक्त खाली हाथ नहीं लौटता।