त्योहार

हर साल कार्तिक मास की चतुर्थी तिथि को Karwa Chauth का त्योहार मनाया जाता है।


Khyati Parihar

15 October 2024

इस बार Karwa Chauth का व्रत 20 अक्तूबर को मनाया जाएगा।

Karwa Chauth के दिन भद्रा सुबह 6 बजकर 25 मिनट से लेकर सुबह 6 बजकर 46 मिनट तक है।

Karwa Chauth पर विशेष रूप भगवान गणेश और चंद्रदेव की पूजा का विधान है।

Karwa Chauth का व्रत रखने वाली सभी सुहागिन महिलाओं को इन 12 नामों को लेकर ही व्रत की शुरुआत करनी चाहिए।

इसमें धन्या, महारुद्रा, कुलपुत्रिका, दधीमुखी, खरानना, भैरवी।

महाकाली, असुरक्षयकाली, भद्र, महामारी, विष्टि, कालरात्रि का नाम शामिल है।