फैशन

Sobhita Dhulipala Blouse Design: शोभिता धुलिपाला के ब्लाउज डिजाइन से लें वेडिंग फैशन के लिए टिप्स


Nisha Bharti

27 November 2024

अपने फैशन सेंस से हर किसी को इंप्रेस करने वाली शोभिता धुलिपाला की खूबसूरती और स्टाइल हमेशा चर्चा में रहती है। उनके ब्लाउज डिजाइन खासतौर पर उन महिलाओं के लिए परफेक्ट इंस्पिरेशन हैं, जो अपनी शादी या खास मौकों पर कुछ नया ट्राई करना चाहती हैं। आइए जानते हैं उनके कुछ शानदार स्टाइलिश ब्लाउज कलेक्शन।

स्क्वायर नेक ब्लाउज: अगर आपकी बॉडी स्लिम है और आप हैवी लुक में दिखना चाहती हैं तो शोभिता धुलिपाला की तरह चौकोर नेकलाइन के ब्लाउज को कैरी कर सकती हैं। यह ब्लाउज लहंगे और साड़ी दोनों के साथ परफेक्ट लगेगा और आपको ग्रेसफुल लुक देगा।

गोल्डन बॉर्डर ब्लाउज: अगर आपको सिल्क साड़ी पसंद है तो इस तरह से हाफ स्लीव और जूल नेकलाइन वाले गोल्डन बॉर्डर को अपने पास जरूर रखें। इसे आप अपनी फेवरेट साड़ियों के साथ आसानी से पेयर कर सकती हैं।

स्लीवलेस क्लासिक ब्लाउज: क्लासिक लुक में शोभिता का मोनोक्रोम स्लीवलेस ब्लाउज हर ओकेजन के लिए एक परफेक्ट चॉइस है। इसे ऑर्गेंजा या टिश्यू साड़ी के साथ पहनकर आप एक एलिगेंट लुक पा सकती हैं।

फुल स्लीव बैकलेस ब्लाउज: बैकलेस डिजाइन और फुल स्लीव्स का कॉम्बिनेशन शोभिता के इस ब्लाउज को बोल्ड और क्लासी बनाता है। इसे आप अपनी वेडिंग के लिए ट्राई कर सकती हैं।

शियर नेकलाइन ब्लाउज: अगर आप बोल्ड लुक चाहती हैं लेकिन ज्यादा एक्सपेरिमेंट नहीं करना चाहती है तो यह शियर नेकलाइन ब्लाउज परफेक्ट है। ये ब्लाउज डिजाइन गॉर्जियस लुक देगा।

गोल्डन और सिल्वर का कॉम्बो ब्लाउज: शोभिता ने गोल्डन साड़ी के साथ सिल्वर ब्लाउज पहनकर एक यूनिक स्टाइल स्टेटमेंट दिया है। इसे आप अपनी शादी या किसी खास इवेंट में पहन कर अट्रैक्टिव दिख सकती है।