Shweta Tiwari Saree Look: श्वेता तिवारी वेस्टर्न आउटफिट्स के साथ-साथ साड़ी में भी बेहद स्टाइलिश लगती हैं। उनके साड़ी लुक्स आपको किसी भी खास मौके पर ग्लैमरस दिखाने के लिए परफेक्ट इंस्पिरेशन दे सकते हैं।
पिस्ता कलर की साड़ी: पिस्ता ग्रीन साड़ी का यह खूबसूरत और सटल लुक पार्टी के लिए बिल्कुल सही है। अगर आप ब्लैक से हटकर कुछ ट्राई करना चाहती हैं तो इस पिस्ता कलर ग्लिटर साड़ी को चुनें। इस साड़ी में आप पार्टी में सबसे अलग और खूबसूरत लगेंगी।
ब्लैक ग्लिटर साड़ी: श्वेता तिवारी का ब्लैक ग्लिटर साड़ी लुक बेहद क्लासी और स्टाइलिश है। अगर आप ब्लैक पहनने की शौकीन हैं तो यह साड़ी आपके लिए एक परफेक्ट ऑप्शन है। यह आपको एक क्लासी और स्टाइलिश लुक देगा।
मल्टीकलर शाइनी साड़ी: अगर आप पार्टी में कुछ डिफरेंट और शाइनी पहनना चाहती हैं तो श्वेता तिवारी की मल्टीकलर शाइनी साड़ी एक शानदार चॉइस हो सकती है। इसका ब्राइट और वाइब्रेंट लुक क्रिसमस के मौके पर आपको एक ग्लैमरस टच देगा।
मैटेलिक फैब्रिक की साड़ी: अगर आप मॉडर्न और बोल्ड स्टाइल पसंद करती हैं तो श्वेता तिवारी की मैटेलिक साड़ी से इंस्पिरेशन लें सकती हैं। यह साड़ी पार्टी में आपको एक हटके और ग्लैमरस लुक देगी। इसे पहनकर आप पार्टी की जान बन सकती हैं।
गोल्डन साड़ी: गोल्डन साड़ी का यह स्टनिंग लुक श्वेता तिवारी को खास बनाता है। क्रिसमस पार्टी में यह साड़ी आपके स्टाइल को और ज्यादा ग्रेसफुल बना सकती है। इसका शिमरी और एलिगेंट फैब्रिक आपको हर किसी को बार-बार देखने पर मजबूर कर सकता हैं।