Saree Wearing Tips: साड़ी पहनना लगभग हर लड़कियों की पहली पसंद होती है, लेकिन पल्लू का बार-बार गिरना कई बार परेशानी का कारण बन जाता है। अगर आप भी साड़ी का पल्लू नहीं संभाल पा रही हैं तो इन सरल उपाय से आप पल्लू को पूरे दिन परफेक्ट बना सकती हैं।
पिन का करें सही इस्तेमाल: साड़ी के पल्लू को ब्लाउज से अटैच करने के लिए अच्छे और मजबूत सेफ्टी पिन का इस्तेमाल करें। इसे इस तरह लगाएं कि पिन बाहर से नजर न आए और आप कम्फर्टेबल के साथ खूबसूरत भी लगें।
ब्लाउज में ग्रिप्स लगवाएं: साड़ी के पल्लू को अच्छे से संभालने के लिए आप ब्लाउज के कंधे पर छोटे-छोटे ग्रिप्स या हुक लगवा सकती हैं। यह पल्लू को एक जगह फिक्स रखने का बेहतरीन तरीका होता है।
फैब्रिक: शिफॉन और जॉर्जेट जैसी हल्की साड़ियों को संभालना थोड़ा मुश्किल हो सकता है। आप इन्हें पहनने के लिए कॉटन या सिल्क ब्लाउज कैरी कर सकती हैं। इससे साड़ी का पल्लू ज्यादा देर तक टिकाऊ रह सकता हैं।
ड्रेपिंग: अगर साड़ी को पल्लू बार-बार गिरता है तो आप पल्लू को नई ड्रेपिंग स्टाइल से कैरी कर सकती हैं। आप इसे पिन-अप पल्लू या क्लासिक फ्री पल्लू स्टाइल से और बेहतरीन बना सकते हैं।
डबल पिन का इस्तेमाल करें: शादी के दिन अक्सर बहुत सारे काम होते है। इस तरह के मूवमेंट वाली जगहों पर आप साड़ी के पल्लू को दो अलग-अलग जगहों से पिन कर सकती है। इससे साड़ी का पल्लू एक जगह बना रहता है और आपको पुरे दिन साड़ी में भी कम्फर्टेबल रह सकती है।
टेक्सचराइजिंग स्प्रे लगाएं: साड़ी के पल्लू पर हल्का हेयरस्प्रे या फैब्रिक स्प्रे लगाकर आप इसे और भी स्थिर बना सकती हैं। यह खासतौर पर जॉर्जेट या शिफॉन साड़ियों के लिए परफेक्ट होता है।