फैशन

Palak Tiwari: न्यू ईयर पार्टी के लिए पलक तिवारी के वेस्टर्न आउटफिट्स से इंस्पिरेशन लें


Nisha Bharti

31 December 2024

न्यू ईयर आने में अब कुछ ही घंटों का इंतजार है और हम सभी इस खास मौके को शानदार तरीके से मनाने के लिए तैयार हैं। अगर आप भी अपनी न्यू ईयर पार्टी को और भी खास बनाना चाहती हैं, तो पलक तिवारी के स्टाइलिश वेस्टर्न आउटफिट्स से इंस्पिरेशन ले सकती हैं।

लेदर गाउन: लेदर गाउन फैशन आजकल ट्रैंड में है। पलक इस ड्रेस में बेहद हॉट लग रही हैं। इस ड्रेस को पहनकर आप भी न्यू ईयर पार्टी में मॉडर्न और हॉट नजर आ सकती हैं।

मिनी स्कर्ट: व्हाइट क्रॉप टॉप और शिमरी मिनी स्कर्ट में पलक बिल्कुल परी जैसी लग रही हैं। इस तरह के आउटफिट के साथ आप हील्स पहन सकती हैं, जो आपके लुक को बेहद ही अट्रैक्टिव दिखायेगा।

मल्टी कलर ड्रेस: पलक इस ड्रेस में किसी अप्सरा से कम नहीं लगती हैं। मल्टी कलर लॉन्ग ड्रेस आजकल ट्रेंड में है और यह न्यू ईयर पार्टी के लिए एक बेहतरीन चॉइस हो सकती है।

शिफॉन ड्रेस: पलक की शिफॉन ड्रेस उन्हें एक परी जैसा लुक देती है। इस ड्रेस के साथ खुले बालों का लुक काफी अच्छा लगता है, जिसे आप आसानी से कैरी कर पार्टी में खूबसूरत दिख सकती हैं।