शादी और रिसेप्शन के लिए लोग अक्सर अपने आउटफिट पहले से चुन लेते हैं, लेकिन प्री-वेडिंग फंक्शन भी कम खास नहीं होते। इन मौकों पर कैमरे में कई खूबसूरत यादें कैद होती हैं, इसलिए इन दिनों के लिए भी एक शानदार आउटफिट होना जरूरी है। अगर आप हल्दी, मेहंदी या संगीत नाइट में जा रही है तो श्वेता तिवारी के लुक्स से स्टाइल टिप्स ले सकती हैं।
संगीत नाइट: अगर संगीत नाइट पर आपको कुछ हटके ट्राय करना है तो श्वेता का क्रॉप टॉप और शॉर्ट्स के साथ नेट की लॉन्ग फ्रंट कट कुर्ती वाला लुक परफेक्ट रहेगा। आप इसे लॉन्ग बूट्स के साथ पेयर कर सकती है। इससे आपका लुक सबसे अलग और सुन्दर लगेगा।
हल्दी सेरेमनी: हल्दी के लिए श्वेता का यलो लहंगा एकदम शानदार ऑप्शन है। इसमें हल्की एंब्रॉयडरी और सिल्वर गोटा-पट्टी वर्क इसे ट्रेडिशनल के साथ-साथ ट्रेंडी बनाते हैं। यह लुक आपको सबसे अलग और खूबसूरत दिखाएगा।
मेहंदी फंक्शन: श्वेता का धोती स्टाइल सलवार और कर्व स्लीव्स वाली शॉर्ट कॉलर कुर्ती का पिंक-ग्रीन कॉम्बिनेशन मेहंदी फंक्शन के लिए परफेक्ट है। यह लुक कंफर्टेबल होने के साथ-साथ बेहद स्टाइलिश भी है।
क्लासी ब्लू लहंगा: श्वेता तिवारी का ब्लू लहंगा शादी के दिन के लिए परफेक्ट है। इसका क्लासी और एलिगेंट डिजाइन आपको सबसे अलग और खूबसूरत बनाएगा। इसे सिंपल जूलरी और मिनिमल मेकअप के साथ पेयर कर सकती है।