फैशन

Happy Birthday Nusrat Jahan: नुसरत जहान के साड़ी लुक से लें इंस्पिरेशन, दिखेंगी हॉट


Nisha Bharti

7 January 2025

बंगाली एक्ट्रेस Nusrat Jahan कल अपना 35 वां जन्मदिन मनाएंगी। शानदार एक्टिंग के साथ-साथ नुसरत अपने ड्रेसिंग को लेकर भी काफी सुर्खियों में रहती है। अगर आप अपनी वॉर्डरोब को स्टाइलिश टच देना चाहती हैं, तो नुसरत के ये खास साड़ी लुक्स जरूर ट्राई करें।

रेड साड़ी लुक: नुसरत का रेड साड़ी लुक क्लासी और ग्लैमरस है। रेड शिफॉन साड़ी के साथ उन्होंने डीप नेक ब्लाउज पहना है, जो किसी भी पार्टी या फेस्टिवल के लिए परफेक्ट है। इसे आप सिंपल जूलरी के साथ पेयर कर खूबसूरत दिख सकती हैं।

येलो साड़ी लुक: नुसरत का यैलो साड़ी लुक फ्रेश और सॉफ्ट वाइब्स देता है। यह हल्का और एलीगेंट लुक किटी पार्टी या डे फंक्शन के लिए परफेक्ट है।

नेट फैब्रिक साड़ी: अगर आपको ड्रीमी और बोल्ड लुक चाहिए, तो नुसरत की नेट रेड साड़ी से बेहतर कुछ नहीं। इसे आप सिंपल मेकअप और रेड लिपस्टिक के साथ पेयर कर अपने लुक में चार चांद लगा सकती हैं।

प्रिंटेड कॉटन साड़ी: अगर आप भी सिंपल लुक में खूबसूरत दिखना चाहती हैं तो नुसरत जहान की यह कॉटन साड़ी आपके लिए परफेक्ट है। इसे आप मिनिमल मेकअप और एथनिक जूलरी कैरी कर अपने लुक को खास बना सकती हैं।

पर्पल प्लेन साड़ी: पर्पल प्लेन साड़ी में नुसरत ने ग्रेस और एलिगेंस का शानदार कॉम्बिनेशन दिखाया है। आप इसे ऑफिस या कॉकटेल पार्टी के लिए ट्राई कर सकती हैं।