गौरी खान हमेशा अपने स्टाइलिश एथनिक लुक्स के लिए जानी जाती हैं और उनके लुक्स हर उम्र की महिलाओं के लिए बेहतरीन होते हैं। यदि आप भी 50 की हो गई हैं और ट्रेंड में रहना चाहती हैं, तो उनके फैशन से कुछ बेहतरीन आइडिया ले सकती हैं।
सीक्विन साड़ी: ट्रांसपेरेंट सीक्विन साड़ी इन दिनों बहुत पॉपुलर हो चुकी है। इसे गोल्ड ज्वेलरी के साथ पेयर करना आपके लुक को और भी निखार सकता है। यह साड़ी 50 प्लस महिलाओं के लिए एक शानदार ऑप्शन हैं, जो आपको बेहद खूबसूरत और एलिगेंट बना देगी।
शरारा सूट: गौरी का शरारा सूट लुक बहुत ही आकर्षक है। यह सूट लंबी महिलाओं के लिए परफेक्ट हैं। अगर आप किसी शादी या पूजा जैसे फंक्शन में जाना चाहती हैं, तो यह सूट आपके लिए एक बेहतरीन ऑप्शन हो सकता है।
वर्क साड़ी: गौरी खान कढ़ाई वर्क साड़ी में शाही ठाठ राजकुमारी जैसी खूबसूरत दिख रहीं है। ग्रीन स्टोन ज्वेलरी के साथ उनका यह लुक बेहद शानदार है। आप इसे किसी पार्टी या खास अवसर पर पहन सकती हैं, जिससे आपका लुक और भी स्टाइलिश हो जाएगा।
वेलवेट सूट: सर्दियों में वेलवेट सूट एक बेहतरीन चॉइस हो सकता है। गौरी ने इस लुक को गजरों के साथ कंप्लीट किया है, जो उनका लुक और भी आकर्षक बना देता है। इस तरह के सूट आपको सर्दियों में बहुत स्टाइलिश और आरामदायक लगेगा।
शिमरी साड़ी: गौरी की शिमरी साड़ी बेहद ग्लैमरस और सटीक चॉइस है। उनका स्वीटहार्ट नेक ब्लाउज इस लुक को और भी स्टाइलिश बना देता है। यह साड़ी खासकर रिसेप्शन या पार्टी जैसे खास मौके के लिए परफेक्ट है और इसे आप भी आसानी से कैरी कर सकती हैं।
नेट साड़ी: नेट साड़ी एक बार फिर फैशन में लौट आई है। गौरी ने इसे बहुत ही खूबसूरती से स्टाइल किया है और यह साबित करता है कि यह लुक कभी आउट ऑफ फैशन नहीं होता। आप भी इस साड़ी को अपनाकर खूबसूरत और ट्रेंड में दिख सकती हैं।