शिक्षा

IAS Interview में कपड़ों को लेकर इस छोटी सी भूल की चुकानी पड़ सकती है कीमत


Shambhavi Shivani

11 December 2024

संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) की सिविल सेवा परीक्षा देश की कठिन परीक्षाओं में से एक है।

हर साल लाखों की संख्या में युवा IPS, IFS और IAS बनने के लिए UPSC CSE परीक्षा में बैठते हैं। तीन चरणों की परीक्षा के बाद किसी भी कैंडिडेट्स का सेलेक्शन होता है, जिसमें प्रीलिम्स, मेन्स और इंटरव्यू शामिल है।

यूपीएससी परीक्षा में इंटरव्यू का काफी महत्व होता है। कई कैंडिडेट्स हैं जो छोटी सी गलती के कारण लिखित परीक्षा में सफल होने के बाद भी इंटरव्यू में रह जाते हैं।

इंटरव्यू में सवालों का सही जवाब देने के साथ ही आउटफिट का चुनाव भी मायने रखता है। लेखक और मशहूर शिक्षक विकास दिव्यकीर्ति ने UPSC Aspirants को इंटरव्यू के समय आउटफिट को लेकर कुछ जरूरी सुझाव दिए हैं।

IAS Interview में हमेशा कोट के बटन खोल कर बैठना चाहिए।

कोट के पॉकेट फ्लैप को अंदर डालकर रखना चाहिए, वो अंदर ही अच्छा लगता है।

वहीं टाई सेंटर में होनी चाहिए। इससे व्यक्ति का परफेक्शन दिखता है।

आमतौर पर IAS Interview में नेवी ब्लू रंग का कोट पहना जाता है। यदि आप नेवी ब्लू रंग का कोट पहन रहे हैं तो इसके साथ ब्लैक रंग की सॉक्स पहनें। व्हाइट या ब्राउन रंग की सॉक्स पहनने से बचें।