IIM यानी Indian Institute Of Management में दाखिला पाना लाखों युवाओं का सपना होता है।
लेकिन सभी को यहां से पढ़ने का मौका नहीं मिल पाता है।
लेकिन क्या आप जानते हैं कि बिना CAT क्लियर किए भी IIM से पढ़ा जा सकता है।
दरअसल, IIM कई सर्टिफिकेट कोर्स भी करवाता है, जिसे पढ़ रहे छात्र या काम कर रहे युवा कर सकते हैं।
कॉर्पोरेट में काम कर रहे कर्मचारी अपनी skills को बढ़ाने के लिए अलग-अलग तरह के कोर्स करते हैं।
अलग-अलग समय पर कई तरह की कोर्से IIM के सेंटर लांच करते हैं।
इन कोर्सों की जानकारी उन सेंटरों की वेबसाइट से लिया जा सकता है।
सभी कोर्सों का समय और कोर्स फीस अलग-अलग होता है। इन कोर्सों को करने से करियर में अच्छा ग्रोथ मिलता है।