MBA करने की सोच रहे युवाओं का सपना होता है कि उनका दाखिला किसी टॉप IIM में हो जाए।
लेकिन परीक्षा क्लियर नहीं कर पाने के कारण सभी युवाओं को IIM जैसे प्रतिष्ठित संस्थान में दाखिला नहीं मिल पाता है।
लेकिन IIM Ahmedabad एक ऐसा कोर्स लेकर आई है, जिससे बिना CAT क्लियर किए भी IIM Ahmedabad से MBA की डिग्री हासिल की जा सकती है।
IM Ahmedabad ने BPGP(Blended Post Graduate Programme) नामक कोर्स की शुरुआत की है।
इस कोर्स में बिना CAT परीक्षा के नंबर के दाखिला मिल मिल सकता है। लेकिन कुछ शर्तें इस कोर्स के लिए रखी गई है।
इस कोर्स में उन्हीं को दाखिला मिल सकता है, जिन्होंने ग्रेजुएशन कर लिया और कम से कम 3 साल का काम करने का अनुभव हो।
इस कोर्स में दाखिले के लिए भी एक टेस्ट पास करना होगा। यह परीक्षा IIM Ahmedabad आयोजित करवाएगी।
इस कोर्स से संबंधित अधिक जानकारी के लिए IIM Ahmedabad के आधिकारिक वेबसाइट पर जाया जा सकता है।