साक्षरता और गरीबी के कारण भले ही बिहार की गिनती पिछड़े राज्यों में होती हो। लेकिन यहां के नौजवान होनहार और मेधावी हैं।
यूपीएससी, बीपीएससी जैसी सरकारी भर्ती परीक्षा हो या फिर नीट जेईई जैसी राष्ट्रीय स्तर की प्रवेश परीक्षा, टॉपर्स की लिस्ट में हर साल बड़ी संख्या में बिहारियों का नाम शामिल होता है।
आज बिहार के ऐसे गांव के बारे में जानेंगे जहां से बड़ी संख्या में IITians निकलते हैं।
इस गांव के बारे में कहा जाता है कि यहां से IItian की पौध तैयार की जाती है। इस गांव से हर साल दर्जन भर से अधिक छात्र IIT JEE परीक्षा में सफतला हासिल करते हैं।
इतना ही नहीं सफल होने के बाद देश-विदेश में जॉब करने जाते हैं। यही कारण है कि इस गांव को ‘Village Of IItians’ कहते हैं।
बिहार के इस गांव का नाम है मानपुर पटवा टोली, जोकि गया जिले में स्थित है।
इस गांव के छात्रों को JEE परीक्षा क्रैक करने के लिए नि:शुल्क तैयारी कराई जाती है।
यहां एक संस्था है जो छात्रों को मुफ्त तैयारी कराती है ताकि आर्थिक रूप से कमजोर परिवार से आने वाले छात्र भी सपनों को पूरा करने से वंचित न रहें।