कोई अपना हो या दूर का फोन करते ही जो पहला शब्द हम बोलते हैं वो है HELLO
क्या आप जानते हैं कि फोन करते ही हम किसी को HELLO क्यों बोलते हैं?
HELLO शब्द प्राचीन फ्रांसीसी शब्द HOLA से निकला है, जिसका मतलब है ‘कैसे हो’।
साल दर साल इस शब्द का रूप बदलता गया और 1800 ई. में इस शब्द का रूप तय हुआ Hullo
टेलीफोन के अविष्कार के बाद इस शब्द का रूप एक बार फिर बदला और अमेरिकी आविष्कारक थॉमसन एडिसन ने पहली बार जब टेलीफोन का इस्तेमाल किया तो उन्होंने Hello शब्द बोला।
वहीं एक प्रचलित कहानी के अनुसार, टेलीफोन के आविष्कार ग्राहम बेल की गर्लफ्रेंड का नाम मारगेट हैलो था। उन्होंने जब पहली बार मारगेट को कॉल किया तो ‘हैलो’ बोलकर संबोधित किया।