BABY IIM भारत में स्थापित नए IIM(Indian Institute Of Management) हैं, जिन्हें 2011 और उसके बाद स्थापित किया गया है।
इन्हें Baby IIMs इसलिए कहा जाता है, क्योंकि ये अभी पुराने IIM जैसे, IIM अहमदाबाद, IIM कलकत्ता की तरह पूरी तरह से विकसित नहीं हुए हैं।
लेकिन क्या आप जानते हैं कि देश में कितने बेबी आईआईएम है?
देश में कुल 9 BABY IIM हैं। जिन्हें पिछले कुछ सालों में ही बनाया गया है।
इन सभी कॉलेजों में भी दाखिला CAT(Common Admission Test) के आधार पर किया जाता है।