शिक्षा

क्या होते हैं BABY IIM, कैसे मिलता है दाखिला?


Anurag Animesh

23 December 2024

BABY IIM भारत में स्थापित नए IIM(Indian Institute Of Management) हैं, जिन्हें 2011 और उसके बाद स्थापित किया गया है।

इन्हें Baby IIMs इसलिए कहा जाता है, क्योंकि ये अभी पुराने IIM जैसे, IIM अहमदाबाद, IIM कलकत्ता की तरह पूरी तरह से विकसित नहीं हुए हैं।

लेकिन क्या आप जानते हैं कि देश में कितने बेबी आईआईएम है?

देश में कुल 9 BABY IIM हैं। जिन्हें पिछले कुछ सालों में ही बनाया गया है।

IIM Amritsar

IIM Bodhgaya

IIM Jammu

IIM Nagpur

IIM Sambalpur

IIM Sirmaur

IIM Visakhapatnam

IIM Trichy

IIM Kashipur

इन सभी कॉलेजों में भी दाखिला CAT(Common Admission Test) के आधार पर किया जाता है।