शिक्षा

UPSC Interview: 3 Idiots फिल्म के हीरो से मिलता है इस IPS का चेहरा, इंटरव्यू पैनल भी रह गया दंग


Shambhavi Shivani

23 December 2024

नोएडा के इस IPS ऑफिसर के साथ UPSC Interview में कुछ ऐसा हुआ जिसकी आप कल्पना भी नहीं कर सकते।

इंटरव्यू पैनल ने इस अधिकारी को कहा कि उनका चेहरा 3 Idiots फिल्म के हीरो शरमन जोशी (Sharman Joshi) से मिलता है। यही नहीं पैनल ने उन्हें फिल्म के फेमस इंटरव्यू सीन का डायलॉग सुनाने को बोला।

आईपीएस शक्ति मोहन अवस्थी उत्तर प्रदेश के गौतम बुद्ध नगर में नोएडा सेंट्रल के पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) हैं। वे 2019 बैच के IPS ऑफिसर हैं।

आईपीएस जब इंटरव्यू देने पहुंचे तो उन्हें पैनल ने कहा कि आपका चेहरा शरमन जोशी से मिलता है। इसके बाद पैनल ने उनसे पूछा कि क्या उन्होंने फिल्म देखी है।

जब आईपीएस ने हां कहा तो उनसे मशहूर इंटरव्यू सीन भी सुनाने को कहा गया। शक्ति मोहन ने पूरे आत्मविश्वास के साथ पैनल को सीन सुनाया और अंत में फिल्म का डायलॉग बोल कर अपनी बात खत्म की। ये डायलॉग था, “आप अपनी नौकरी रखिए, मैं अपना एटीट्यूड रख लेता हूं।