नौकरी पाने के लिए केवल शिक्षा ग्रहण करना जरूरी नहीं है बल्कि इस बात का भी ध्यान रखना होगा कि हम ऐसे विषय और कोर्स चुनें जिससे रोजगार के अवसर मिले।
डिजिटल मार्केटिंग- डिजिटल मार्केटिंग एक ऐसी प्रक्रिया है, जिसके माध्यम से किसी भी उत्पाद और सेवा को प्रमोट किया जाता है। इसमें SEO और सोशल मीडिया मार्केटिंग, ईमेल मार्केटिंग, कंटेंट मार्केटिंग आदि का उपयोग किया जाता है।
आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस - वहीं आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) एक ऐसा क्षेत्र है, जो कंप्यूटरों और मशीनों को मानव जैसी बुद्धिमत्ता विकसित करने की तकनीक प्रदान करता है। इस क्षेत्र में रोजगार के बहुत से अवसर मिलते हैं।
साइबर सुरक्षा- इंटरनेट के बढ़ते इस्तेमाल के कारण साइबर सुरक्षा के क्षेत्र में भी काफी ग्रोथ आया है। ये एक ऐसा क्षेत्र है, जो कंप्यूटर सिस्टम, नेटवर्क, डेटा और प्रौद्योगिकी को साइबर हमलों और अवैध पहुंच के बेारे में बताता है।
डाटा साइंस - डाटा साइंस एक ऐसा क्षेत्र है जो डेटा का उपयोग करके जानकारी निकालता है और उसे समझने योग्य रूप में प्रस्तुत करता है। इसमें सांख्यिकी, गणित, और कंप्यूटर विज्ञान का उपयोग होता है।
मशीन लर्निंग- आज के समय में इस क्षेत्र का काफी डिमांड है। मशीन लर्निंग AI का एक उपक्षेत्र है जिसमें कंप्यूटर सिस्टम को डाटा से सीखने और भविष्यवाणी करने के लिए प्रशिक्षित किया जाता है।