शिक्षा

UPSC Ki Factory: बिहार के इस गांव से निकलते हैं सबसे ज्यादा IAS-IPS, जानें क्या है खास


Shambhavi Shivani

7 January 2025

यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा (UPSC CSE) दुनिया की सबसे कठिन परीक्षाओं (Toughest Exam) में से एक है।

हर साल लाखों की संख्या में भारत के विभिन्न राज्यों से कैंडिडेट्स इस परीक्षा में शामिल होते हैं। लेकिन सेलेक्शन कुछ ही उम्मीदवारों का होता है।

लेकिन बिहार ऐसा राज्य है जहां से हर साल बड़ी संख्या में IAS IPS निकलते हैं। वहीं बिहार में एक ऐसा गांव है जिसे IAS-IPS की फैक्ट्री कहा जाता है।

यहां से हर साल बड़ी संख्या में IAS IPS निकलते हैं।

ये गांव बिहार के सहरसा जिले में स्थित है। कहते हैं इस जिले से रिक्शा वाले से लेकर प्रशासनिक अधिकारी और MNC में काम करने वाले युवा भी निकले हैं।

सहरसा जिले में स्थित बनगांव को आईएएस आईपीएस का गांव कहा जाता है। इसे लोग यूपीएससी की फैक्ट्री (UPSC Ki Factory) भी कहते हैं।

गांव के लोगों का कहना है कि इस गांव में अब तक करीब दर्जनों उम्मीदवार यूपीएससी की परीक्षा क्वालीफाई कर चुके हैं। इसके अलावा यहां आपको डॉक्टर, इंजीनियर और सीओ के तमाम घर मिल जाएंगे।

इसके अलावा चैनपुर, महिषी, पर्री, मोहनपुर, मुराजपुर समेत सहरसा के तमाम गांव हैं जहां से IAS-IPS निकलते हैं।