12वीं के बाद कई छात्र हैं जो Hotel Management के फील्ड में अपना करियर बनाना चाहते हैं।
हर साल लाखों छात्र Hotel Management कॉलेज में दाखिला लेते हैं।
लेकिन क्या आप जानते हैं कि देश में Hotel Management के लिए सबसे बढ़िया कॉलेज कौन सा है?
होटल मैनेजमेंट का सबसे बढ़िया कॉलेज IHM, Delhi है।
nstitute Of Hotel Management, Pusa, Delhi देश का टॉप कॉलेज है।
कॉलेज से हर साल कई छात्रों का देश के टॉप कंपनी और Hotel Chain में प्लेसमेंट होता है।