इंजीनियरिंग की पढ़ाई करने वाले छात्रों की पहली पसंद है IIT
हर छात्र चाहता है कि उसका दाखिला IIT में हो जाए। भारत में कुल 23 आईआईटी हैं।
इनमें से कुछ संस्थान जैसे कि आईआईटी दिल्ली (IIT Delhi), आईआईटी मद्रास, आईआईटी कानपुर आदि टॉप पर हैं।
आज जानेंगे उस IIT कॉलेज के बारे में जो लगातार कई सालों से छात्रों की पहली पसंद रहा।
देश के सभी 23 IIT में दाखिले के लिए JoSAA (ज्वाइंट सीटएलॉकेशन अथॉरिटी) ने पहले चरण की सीट अलॉटमेंट की सूची जारी की है।
इस लिस्ट के मुताबिक, हर साल की तरह छात्रों की पहली पसंद IIT Bombay रहा।
आईआईटी बॉम्बे ने QS Asia University Rankings 2025 में दूसरा स्थान हासिल किया है। ये संस्थान हमेशा से इंजीनियरिंग करने वाले छात्रों की पहली पसंद रहा है।