शिक्षा

कई IIT कॉलेज को टक्कर देता है यह इंजीनियरिंग University, प्लेसमेंट भी होता है तगड़ा | DTU Delhi


Anurag Animesh

4 December 2024

टॉप IIT को छोड़ दें देश के कई ऐसे कॉलेज हैं जो बाकि IIT कॉलेजों से कई गुना बेहतर हैं।

ये कॉलेज ना सिर्फ अच्छी पढ़ाई के लिए जाने जाते हैं बल्कि यहां से धांसू प्लेसमेंट भी मिलता है।

ऐसा ही एक कॉलेज हैं, Delhi Technical University (DTU Delhi)

Delhi Technical University दिल्ली में स्थित एक राज्य सरकार द्वारा संचालित यूनिवर्सिटी है।

यह University पहले Delhi College of Engineering (DCE) के नाम से जाना जाट था।

इस University की पढ़ाई, प्लेसमेंट और इंफ्रास्ट्रक्चर IIT कॉलेजों को टक्कर देती है।

सरकारी रैंकिंग की बात करें करें NIRF के मुताबिक DTU देश का 27वां सबसे बेहतरीन इंजीनियरिंग कॉलेज है।

इस कॉलेज में करोड़ों का प्लेसमेंट छात्रों को मिलता है।

DTU Delhi में एडमिशन JEE Mains और JEE Advanced के रैंक के आधार पर होता है।