B.Tech में कई ब्रांच होते हैं, जिनमें छात्रों को अपने चॉइस और नंबर के आधार पर ब्रांच मिलता है।
छात्रों के बीच B.Tech में कंप्यूटर साइंस ब्रांच का बहुत क्रेज रहता है।
कंप्यूटर साइंस ब्रांच में अच्छी कंपनी में नौकरी अच्छी सैलरी पर मिल जाती है।
इंजीनियरिंग करने वाले अधिकतर छात्रों की इच्छा होती है कि उनको भी कंप्यूटर साइंस ब्रांच मिल जाए।
लेकिन कई कॉलेजों के प्लेसमेंट रिकॉर्ड देखकर लग रहा है कि दूसरे ब्रांच में भी अच्छी प्लेसमेंट मिल रही है।
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो NIT कुरुक्षेत्र और VNIT नागपुर में कंप्यूटर साइंस ब्रांच से बढ़िया प्लेसमेंट Electronics Communication में हुआ है।
इन दोनों कॉलेज में कंप्यूटर साइंस ज्यादा पैकेज का प्लेसमेंट Electronics Communication ब्रांच में हुआ है।