शिक्षा

इंजीनियरिंग के इन कोर्सों में है सबसे ज्यादा पैसा | Best Engineering Courses


Anurag Animesh

27 November 2024

12वीं के बाद लाखों छात्र इंजीनियरिंग को अपने करियर के रूप में चुनते हैं।

लेकिन इंजीनियरिंग स्ट्रीम को चुनने के वक्त छात्र इस बात को लेकर संशय में रहते हैं कि किस इंजीनियरिंग स्ट्रीम में अच्छी नौकरी के साथ अच्छी सैलरी मिलेगी।

हम आपको कुछ ऐसे ही इंजीनियरिंग कोर्स के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनमें भविष्य बहुत बेहतर हो सकता है।

Computer Science: कंप्यूटर साइंस स्ट्रीम में आज की तारीख में सबसे बढ़िया नौकरी लगती है।

ML/AI: Machine Learning और Artificial Intelligence के क्षेत्र में भी छात्र अच्छी नौकरी पा सकते हैं।

Aerospace Engineering: Aerospace के क्षेत्र में Aircraft संबंधी इंजीनियरिंग का काम किया जाता है। इस फील्ड में भी इंजिनियर अच्छा पैसा कमाते हैं।

Marine Engineering: इस क्षेत्र में इंजीनियरिंग करने के बाद इंजिनियर को समुद्री जहाज, पनडुब्बी और इसी तरह के कई अन्य यंत्रों के साथ काम करना होता है। लेकिन इसमें पैसा काफी अच्छा दिया जाता है।

Civil Engineering: रोड, सड़क, बिल्डिंग बनाने और उसके डिज़ाइन में काम करने में भी इंजिनियर को अच्छा पैसा दिया जाता है।