शिक्षा

ये हैं राजस्थान के Best Engineering College, डिग्री के साथ कई छात्र पाते हैं लाखों की नौकरी


Shambhavi Shivani

10 December 2024

इंटरमीडिएट के बाद बहुत से छात्र-छात्रा इंजीनियरिंग करने की चाह रखते हैं।

छात्रों का सपना होता है कि वो बढ़ियां से बढ़ियां कॉलेज में एडमिशन लें।

ऐसे में आज हम आपको राजस्थान के टॉप इंजीनियरिंग कॉलेजों (Top Engineering College) के बारे में बताएंगे।

IIT Jodhpur- आईआईटी जोधपुर राजस्थान का टॉप इंजीनियरिंग कॉलेज है । NIRF 2023 की रैंकिंग में इस कॉलेज को देश के टॉप बीटेक संस्थाओं में 30वां स्थान प्राप्त हुआ है।

MNIT Jaipur- मालवीय नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, जयपुर शानदार एजुकेशन के लिए जाना जाता है। जेईई मेन्स के स्कोर पर यहां एडमिशन मिलता है।

RTU Rajasthan- राजस्थान टेक्निकल यूनिवर्सिटी कोटा का नाम पहले इंजीनियरिंग कॉलेज हुआ करता था। यहां एडमिशन पाने के लिए आपको जेईई मेन्स का स्कोर दिखाना होगा।

Bikaner College- इस लिस्ट में बीकानेर इंजीनियरिंग कॉलेज का नाम भी शामिल है। यह इंजीनियरिंग के लिए प्रतिष्ठित कॉलेज है। जेईई मेन्स स्कोर के आधार पर आप इस कॉलेज में एडमिशन पा सकते हैं।

LNMIIT Jaipur- राजस्थान या किसी अन्य राज्य के युवा LNMIIT से भी बीटेक कर सकते हैं। यहां एडमिशन पाने के लिए आपको अपना जेईई मेन्स का कोर्स दिखाना होगा।