शिक्षा

Success Mantra: बच्चों को भविष्य के लिए करें तैयार, जरूर सीखाएं ये 5 बातें


Shambhavi Shivani

27 September 2024

भाग-दौड़ भरी जिंदगी में माता-पिता के पास कम वक्त रहता है। कई अभिभावक जो वर्किंग होते हैं, वे अपने बच्चों को डे-केयर के सहारे बड़ा करते हैं।

बच्चों को माता पिता का साथ कम और मोबाइल फोन और इंटरनेट का साथ ज्यादा मिलता है।

लेकिन क्या आप जानते हैं कि यदि आप अपने बच्चों को ये 5 बातें नहीं सीखाते हैं तो उनका भविष्य अंधकार में जा सकता है?

बच्चों को शेयर करना सीखाएं। बच्चे अगर छोटी उम्र में ये गुण सीख लेंगे तो आगे चलकर उनका जीवन सुख में बीतेगा।

आप अपने बच्चों को समय की कीमत जरूर समझाएं। एक छात्र के लिए समय की कीमत समझना बहुत जरूरी है। इससे उन्हें अपना सारा काम समय पर करने की सीख मिलेगी।

आपने देखा होगा, सफल व्यक्ति बहुत संवेदनशील होते हैं। अपने बच्चों को भी ऐसी बातें सीखाएं। उन्हें दूसरों का आदर-सम्मान करना और सबके फीलिंग्स की इज्जत करना सीखाएं।

छात्रों के लिए धैर्य और सहनशीलता के गुण सीखना बहुत जरूरी है। जीवन में की ऐसी परिस्थितियां आती हैं जब मनुष्य को सहनशील बनना पड़ता है।

बच्चों के अंदर सही और गलत की समझ होनी चाहिए। सही और गलत के बीच फर्क पता होने पर ही मनुष्य सही दिशा में चल पाता है। बच्चों को ईमानदारी, सच्चाई के पाठ पढ़ाएं।