शिक्षा

Top IIT College: इन 5 IIT के स्टूडेंट्स को मिला था सबसे बड़ा पैकेज, एडमिशन के लिए जरूर करें ट्राई


Shambhavi Shivani

2 January 2025

12वीं के बाद बहुत से छात्र इंजीनियरिंग की पढ़ाई करना चाहते हैं। भारत के टॉप IIT कॉलेज में दाखिला पाने के लिए जेईई मेन और जेईई एडवांस परीक्षा पास करनी होती है।

यदि किसी को इंजनीयिरिंग करनी है तो IIT उनके लिए बेस्ट जगह है। कैंपस से लेकर प्लेसमेंट तक, संस्थान अपने स्टूडेंट्स को हर तरह की सुख सुविधा देता है।

आईआईटी से पढ़ने के बाद नौकरी मिलने की संभावना बढ़ जाती है। ऐसे में आइए जानते हैं देश के टॉप IIT कॉलेज के नाम। QS Ranking के तहत इन कॉलेजों को टॉप 5 में स्थान मिला है।

आईआईटी दिल्ली- IIT बॉम्बे को पीछे छोड़ अब देश में टॉप पर दिल्ली यूनिवर्सिटी आ गया है। विश्व स्तर पर इसकी रैंकिंग 171वीं है। IIT Delhi के छात्रों ने 2024-25 शैक्षणिक वर्ष के प्लेसमेंट सत्र में करीब 1200 से अधिक जॉब ऑफर प्राप्त किए हैं।

आईआईटी खड़गपुर - विश्व स्तर पर आईआईटी खड़गपुर की QS World Ranking 202 है। ये संस्थान बेस्ट प्लेसमेंट ऑफर देने के लिए जाना जाता है। 2024-25 के प्लेसमेंट सीजन में 9 छात्रों को 1 करोड़ रुपये से अधिक के ऑफर मिले, जिनमें सबसे अधिक पैकेज 2.14 करोड़ रुपये का रहा।

आईआईटी बॉम्बे - आईआईटी बॉम्बे की विश्व स्तर पर रैंकिंग 234वीं है। यह संस्थान टॉपर्स की पहली पसंद है।  2023-24 के रिकॉर्ड के अनुसार, यहां पढ़ाई कर रहे 75% छात्रों को प्लेसमेंट में नौकरी मिल गई थी।

आईआईटी कानपुर- आईआईटी कानपुर की विश्व स्तर पर रैंकिंग 245वीं है। आईआईटी कानपुर के 2024-25 प्लेसमेंट सीजन में अधिकतम पैकेज 1.5 करोड़ रुपये का था। 250 से अधिक कंपनियों ने प्लेसमेंट में भाग लिया था।

आईआईटी मद्रास- आईआईटी मद्रास विश्व स्तर पर 277वीं रैंक पर है। यहां के कंप्यूटर साइंस, मेटालर्जिकल इंजीनियरिंग और सिविल आदि ब्रांच को छात्र काफी पसंद करते हैं। 2024 में आईआईटी मद्रास का औसत वेतन पैकेज 22 लाख रुपये है। आईआईटी मद्रास 2023-24 प्लेसमेंट के दौरान 1091 छात्रों को 256 कंपनियों में नौकरी मिल गई।