शिक्षा

IIT Kanpur के इतने छात्रों को मिला विदेश में काम करने का मौका


Anurag Animesh

26 December 2024

इंजीनियरिंग के क्षेत्र में करियर बनाने वालों छात्रों का सपना होता है कि उनका दाखिला किसी आईआईटी कॉलेज में हो जाए।

खासकर देश के टॉप आईआईटी कॉलेज में दाखिले के लिए हजारों छात्र पूरी मेहनत से पढ़ाई करते हैं।

ऐसा ही टॉप आईआईटी कॉलेज है IIT Kanpur, ये टॉप देश के टॉप 4 इंजीनियरिंग कॉलेज की लिस्ट में शुमार है।

अभी देश के कई कॉलेजों में प्लेसमेंट सेशन चल रहा है। IIT Kanpur में देश-दुनिया की टॉप कंपनियों ने छात्रों को नौकरी ऑफर किया है।

कंपनियों की लिस्ट में Google, Databricks, Micrsoft, Reliance जैसी बड़ी कंपनियां शामिल हैं।

इस प्लेसमेंट सेशन में कई छात्रों को विदेश में भी नौकरी करने का ऑफर दिया गया है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक 28 छात्रों को विदेश में काम करने का मौका मिला है।