कोविड के दौरान भारत में ऑनलाइन पढ़ाई का चलन शुरू हुआ था।
कोविड के बाद वापस से फिजिकल स्कूल शुरू किए गए। हालांकि, अब ऑनलाइन शिक्षा स्कूली एजुकेशन का एक पार्ट हो गया है।
इन दिनों दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण के कारण स्थिति काफी गंभीर हो गई है। लोगों को सांस लेने में दिक्कतें आ रही हैं, जिस वजह से कक्षा 5 तक के सभी स्कूलों को बंद कर दिया गया है।
ऑनलाइन पढ़ाई करने में बच्चों का ध्यान भटक जाता है। ऐसे में यहां बताए टिप्स आपके काम आ सकते हैं।
नियमित रहें- ऑनलाइन कक्षा में नियमित रूप से उपस्थित रहें। पढ़ाई करते हुए शेड्यूल का ध्यान रखें।
होमवर्क समय पर करें- ऑनलाइन क्लासेज के खत्म होने के बाद ही आप हमोवर्क कर लें। साथ ही रिवीजन करने की भी आदत डालें।
शांत जगह खोजें- ऑनलाइन पढ़ाई करने के लिए कोई शांत जगह खोजें। बेड पर बैठकर या इधर-उधर घूमकर पढ़ाई न करें।
सेल्फ स्टडी करें- ऑनलाइन क्लासेज के बाद सेल्फ स्टडी करना बहुत जरूरी है।
मूल्यांकन करें- ऑनलाइन क्लासेज के दौरान अपनी पढ़ाई का मूल्यांकन भी करते रहें।