शिक्षा

MBBS From Abroad: नीट में आए हैं कम अंक तो इन देशों से करें MBBS का कोर्स


Shambhavi Shivani

19 December 2024

MBBS From Abroad: नीट परीक्षा के लिए हर साल लाखों की संख्या में छात्र आवेदन करते हैं। लेकिन कम सीट्स होने के कारण कई छात्रों का दाखिला नहीं हो पाता है।वहीं NEET UG परीक्षा काफी टफ होती है तो कई छात्रों का सेलेक्शन कम स्कोर के कारण भी नहीं हो पाता है।

इस साल करीब 24 लाख छात्रों ने NEET UG के लिए आवेदन किया था जबकि एक नजर MBBS Seats पर डालें तो देश में सिर्फ 1.09 एमबीबीएस सीट्स हैं जोकि आवेदन करने वाले छात्रों की तुलना में काफी कम हैं।

नीट में अच्छी रैंक लाने वाले छात्रों को ही कम फीस वाले सरकारी कॉलेज मिलते हैं। ऐसे में कुछ छात्र मेडिकल क्षेत्र में जाने के लिए भारत छोड़कर विदेश का रुख करते हैं।

आपको जानकर हैरानी होगी कि NEET UG के स्कोर के आधार पर विदेश के कई कॉलेज में दाखिला मिलता है। ऐसे में हम आपको बताएंगे कि उन देशों के नाम जहां NEET (National Eligibility cum Entrance Test) के मार्क्स के आधार पर आपको मेडिकल कोर्स में दाखिला मिल सकता है, वो भी भारत के प्राइवेट कॉलेज से कम फीस में।

विदेश के मेडिकल कॉलेजों में प्रवेश के लिए नीट परीक्षा (NEET Exam) का पास करना अनिवार्य है। एनएमसी (National Medical Commission) से पात्रता प्रमाण पत्र भी चाहिए। वहीं विदेश से मेडिकल की डिग्री प्राप्त करने के बाद अगर किसी को भारत में डॉक्टर बनना है तो ऐसे उम्मीदवार का एफएमजीई (FMGE 2023) परीक्षा में पास करना अनिवार्य है।

नेपाल- भारत के कई छात्र बहुत कम फीस में एमबीबीएस की पढ़ाई करने के लिए पड़ोसी राज्य नेपाल जाते हैं। यहां न सिर्फ मेडिकल फीस सस्ती है, बल्कि रहने और खाने-पीने का खर्च भी कम है।

पोलैंड- भारत से कई छात्र मेडिकल करने के लिए पोलैंड जाते हैं, यहां नीट के अंकों के आधार पर दाखिला मिलता है।

कजाकिस्तान- भारत के प्राइवेट कॉलेज के मुकाबले कजाकिस्तान में भी मेडिकल की फीस काफी कम है।