शिक्षा

पिछले साल इस राज्य के युवा बने सबसे ज्यादा IAS


Anurag Animesh

5 January 2025

भारत में लाखों युवा UPSC की तैयारी करते हैं। उनका सपना IAS, IPS, IFS जैसी सेवाओं में जाना होता है।

इस परीक्षा को पास करने के लिए राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित UPSC परीक्षा को पास करना होता है।

हर साल लाखों छात्र इस परीक्षा में भाग लेते हैं। लेकिन ज्यादा सीट नहीं होने के कारण महज कुछ छात्र ही इस परीक्षा में सफल हो पाते हैं।

लेकिन क्या आपको पता है कि सबसे ज्यादा IAS देश के किस राज्य से निकलते हैं?

पिछले साल यानी 2024 की बात करें तो सबसे ज्यादा आईएएस उत्तर प्रदेश से निकले थे। इस राज्य से कुल 27 युवा IAS अफसर बने।

दूसरे नंबर पर राजस्थान रहा था। इस राज्य से कुल 23 युवा IAS अफसर बने।

इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर बिहार का नाम आता है। साल 2024 में बिहार के 11 युवा IAS पद की शपथ ली।