बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन का जन्म 22 नवंबर 1988 को मध्य प्रदेश के ग्वालियर में हुआ था।
कार्तिक आर्यन एक साधारण परिवार से आते हैं। उनके पिता डॉ. मनीष तिवारी बाल रोग विशेषज्ञ हैं और मां डॉ. माला तिवारी स्त्री रोग विशेषज्ञ हैं।
कार्तिक की बहन भी डॉक्टर हैं। ऐसे में कार्तिक भी बचपन में डॉक्टर बनना चाहते थे। आइए, जानते हैं उनकी पढ़ाई-लिखाई के बारे में।
कार्तिक आर्यन ने Kiddy's School और St. Paul's School से पढ़ाई की है। 11वीं कक्षा के दौरान कार्तिक का ध्यान एक्टिंग की ओर जाने लगा था।
कार्तिक आर्यन ने मुंबई स्थित डीवाई पाटिल कॉलेज से बायोटेक्नोलॉजी में बीटेक की डिग्री हासिल की है।
साल 2011 में फिल्म ‘प्यार का पंचनामा’ (Pyaar Ka Punchnama) में कास्ट होने के बाद कार्तिक ने अपनी पढ़ाई बीच में ही छोड़ दी।
हालांकि, फिल्म आने के बाद उन्होंने ग्रेजुएशन की फाइनल परीक्षा देकर डिग्री हासिल की।