अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में डेमोक्रेटिक पार्टी की कमला हैरिस और रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप बीच कांटे का मुकाबला हो रहा है।
अब यह नतीजे के दिन ही पता चल पाएगा कि अमेरिका किसे अपना अगला राष्ट्रपति चुनती है।
हम आपको यह बताने जा रहे हैं कि इन दोनों नेताओं में कौन ज्यादा पढ़ा-लिखा है।
डेमोक्रेटिक पार्टी की कमला हैरिस की बात करें तो कमला अमेरिका और कनाडा दोनों जगह पढ़ाई कर चुकी हैं।
डेमोक्रेटिक पार्टी की कमला हैरिस की बात करें तो कमला अमेरिका और कनाडा दोनों जगह पढ़ाई कर चुकी हैं। उन्होंने मॉन्ट्रियल में स्थित वेस्ट हाई स्कूल से पढ़ाई की है।
स्कूली पढ़ाई के बाद कमला आगे की पढ़ाई के लिए अमेरिका पहुंच गईं। यहां उन्होंने इकोनॉमिक्स और पॉलिटिकल साइंस में ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल की। उसके बाद कमला हैरिस ने लॉ में भी डिग्री हासिल की।
वहीं डोनाल्ड ट्रम्प की बात करें तो डोनाल्ड ट्रंप ने सबसे पहले संडे स्कूल से अपनी पढ़ाई की शुरुआत की थी।
उसके बाद उन्होंने 13 साल की उम्र में न्यूयॉर्क मिलिट्री अकेडमी में एडमिशन लिया, जो एक प्राइवेट बोर्डिंग स्कूल था।
ट्रंप आगे की पढ़ाई के लिए University of Pennsylvania के व्हार्टन स्कूल ऑफ फाइनेंस एंड कॉमर्स में दाखिला ले लिया। यहां उन्होंने 1966-68 के बीच इकोनॉमिक्स में ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल की।