QS Asia University Rankings 2025 में आईआईटी दिल्ली ने भारत की यूनिवर्सिटी में प्रथम स्थान हासिल किया है। एशिया में टॉप यूनिवर्सिटी की लिस्ट में दिल्ली आईआईटी 44वें स्थान पर पहुंच गया है।
इस रैंकिंग के तहत आईआईटी दिल्ली ने आईआईटी बॉम्बे को पीछे छोड़ दिया। आईआईटी बॉम्बे 48वें स्थान पर रहा। जानते हैं आईआईटी दिल्ली से जुड़ी कुछ खास बातें।
ये कॉलेज इंजीनियरिंग स्टूडेंट्स की पहली पसंद है। हालांकि, यहां इंजीनियरिंग के अलावा भी कई कोर्सेज की पढ़ाई होती है। इनमें कंप्यूटर साइंस, पीएचडी और MBA आदि शामिल हैं।
आईआईटी दिल्ली का कैंपस दिल्ली स्थित हौज खास में है। कॉलेज का कैंपस करीब 320 एकड़ भूमि पर फैला हुआ है।
आईआईटी का प्लेसमेंट रिकॉर्ड भी अच्छा रहा है। वर्ष 2021-22 में प्लेसमेंट के लिए पंजीकरण करने वाले सभी 1,105 छात्रों को नौकरी मिल गई थी।
आईआईटी दिल्ली के कैंपस का व्यू काफी शानदार है। यहां छात्रों को सभी तरह की सुविधा मिलती है।