शिक्षा

यूपी के इस कॉलेज में मिला 1 करोड़ का पैकेज, IIT को दिया टक्कर


Anurag Animesh

11 January 2025

12वीं के बाद लाखों छात्र इंजीनियरिंग में अपना करियर बनाने के लिए कॉलेज में दाखिला लेते हैं।

अधिकतर छात्र देश के प्रतिष्ठित संस्थान IIT, NIT में एडमिशन का सपना देखते हैं।

लेकिन कुछ की छात्रों का इन टॉप कॉलेजों में दाखिला हो पाता है।

हालांकि, इन कॉलेजों के अलावा और भी कई कॉलेज हैं, जो कोर्स के बाद बेहतरीन प्लेसमेंट देते हैं।

यूपी के IIIT Allahabad ने रिकॉर्ड प्लेसमेंट 2023-24 सत्र में दिया है।

इस कॉलेज के B.Tech (IT) के बिजनेस इन्फार्मेटिक्स के छात्र रुशिल पात्रा को 1 करोड़ से ज्यादा का पैकेज एक विदेशी कंपनी ने दिया है।

यह ऑफर अमेरिकी कंपनी ADP ने दिया है, जिसे रुशिल ने स्वीकार कर लिया है।

इसी कंपनी में रुशिल ने दस हफ्ता का इंटर्नशिप भी किया था। जिसके बाद यह ऑफर कंपनी ने दिया।