कॉमन एडमिशन टेस्ट (CAT) 2024 की परीक्षा 24 नवंबर को आयोजित की जाएगी।
इस परीक्षा का आयोजन IIM Kolkata के द्वारा किया जाएगा।
परीक्षा नजदीक है। ऐसे में तैयारी कर रहे छात्रों को कई सारी परेशानी आती है। आप भी कैट परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं तो इन 5 रिविजन टिप्स को अपनाएं।
रिवीजन शेड्यूल बनाएं- छात्र परीक्षा के लिए एक शेड्यूल बनाएं, जिसमें सभी विषयों के लिए रिविज टाइम फिक्स करें।
नियमित रूप से अभ्यास करें- किसी परीक्षा में गति पाने के लिए नियमित रूप से अभ्यास करना बहुत जरूरी है। अभ्यास करने से गलती होने की संभावना कम हो जाती है।
कमजोर क्षेत्रों पर ध्यान दें- प्रत्येक छात्र को पता होता है कि वो किस विषय में कमजोर है और किस में तेज। ऐसे में उन विषय और अध्याय को ठीक से पढ़ें, जिनमें आप कमजोर हों।
मॉक टेस्ट- लगभग सभी टॉपर्स मॉक टेस्ट का अभ्यास करते हैं क्योंकि यह तैयारी के स्तर का आकलन करने का सबसे आसान तरीका है।
पॉजिटिव रहें- परीक्षा का प्रयास करते समय सकारात्मक दृष्टिकोण बनाए रखें। कभी भी नेगेटिव विचार आए तो उसे मन से दूर करें।