यूपीएससी देश व दुनिया की कठिन परीक्षाओं में से एक है।
लेकिन आज हम आपको 23 साल की एक ऐसी लड़की की कहानी बताएंगे, जिसने बहुत ही कम उम्र में चुनौतियों से लड़ते हुए यूपीएससी परीक्षा पास कर ली।
हम बात कर रहे हैं हरियाणा की दिव्या तनवर की। हरियाणा के एक छोटे से गांव निम्बी की रहने वाली दिव्या तनवर ने पहले IPS और फिर IAS परीक्षा पास की।
दिव्या तनवर डॉ. विकास (Vikas Divyakirti) की फेवरेट स्टूडेंट में से एक हैं।
दिव्या तनवर ने पहली बार में यूपीएससी क्लियर किया तो उन्हें IPS सेवा मिली। हालांकि, उन्हें IAS सेवा चाहिए थे। ऐसे में उन्होंने ट्रेनिंग के दौरान एक और अटेंप्ट दिया।
दिव्या ने 105 रैंक के साथ अपने दूसरे प्रयास में सफलता हासिल कर ली और वे IAS बन गईं।
दिव्या तनवर ने नवोदय विद्यालय से अपनी स्कूली शिक्षा हासिल की है। इसके बाद महेंद्रगढ़ जिले के सरकारी महिला महाविद्यालय से बीएससी की डिग्री हासिल की है।
दिव्या के पिता की काफी पहले मृत्यु हो गई थी, जिसके बाद उनकी मां ने ही उनका भरण पोषण किया।
आर्थिक चुनौतियों का सामना करने के बाद भी उन्होंने हार नहीं मानी और यूपीएससी की तैयारी शुरू की।