विभिन्न राज्यों ने Winter Vacation की घोषणा कर दी है। बिहार, यूपी और राजस्थान समेत कई राज्यों में 25 दिसंबर से ठंड की छुट्टी शुरू हो गई है।
ऐसे में स्कूल जाने वाले छात्रों के पास पर्याप्त समय है। वे इस छुट्टी का सही इस्तेमाल करके बहुत कुछ सीख सकते हैं और अपना टारगेट पूरा कर सकते हैं।
सक्रिय रूप से पढ़ाई करें- किसी विषय या परीक्षा की तैयारी के लिए स्टडी मैटेरियल को पढ़ें। इसके साथ ही समय समय पर खुदा का टेस्ट लें ताकि ये अंदाजा हो सके कि आपकी तैयारी में कोई कमी बाकी तो नहीं।
आसान शेड्यूल बनाएं- क्योंकि ठंड की छुट्टी है इसलिए टाइट शेड्यूल बनाने के बजाय कोई आसान सा शेड्यूल बनाएं। एक डेली रूटीन प्लान करें जिसमें पढ़ाई के साथ-साथ गेम्स और दूसरे एक्टिविटीज भी शामिल करें।
कमजोर विषय/टॉपिक पर ध्यान दें- छुट्टी के दौरान स्टूडेंट पर न स्कूल का लोड रहता है न किसी और चीज का। ऐसे में आप अपने कमजोर विषयों या टॉपिक पर विशेष ध्यान दे सकते हैं।
छोटे-छोटे सेशन रखें- पढ़ाई के लिए छोटे-छोटे सेशन बनाएं जैसे कि आधे घंटे रिवीजन के लिए, आधे घंटे किसी टॉपिक को रीड करने के लिए आदि।
पढ़ाई को फिल्मों और बुक रीडिंग से जोड़ें- छुट्टियों के दौरान पढ़ने के साथ साथ बुक रीडिंग और फिल्म डॉक्यूमेंट्री को भी अपने रूटीन में शामिल करें। आप कोई आध्यात्मिक किताब पढ़ सकते हैं।
निरंतरता बनाए रखें- छात्र ने जो भी रूटीन बनाई है, उसमें निरंतरता बनाए रखें।