शिक्षा

Barack Obama की फेवरेट फिल्म डायरेक्टर हैं कितनी पढ़ी लिखी, इस विषय से किया है पीजी


Shambhavi Shivani

21 December 2024

बराक ओबामा फिल्मों के शौकीन हैं। वे हर साल अपनी पसंदीदा फिल्मों की लिस्ट शेयर करते हैं। उनके बारे में एक दिलचस्प बात ये है कि वे हर साल दुनियाभर में बनने वाली फिल्म देखते हैं। इसके बाद अंत में अपनी पसंदीदा फिल्म की लिस्ट सोशल मीडिया पर शेयर करते हैं।

इस बार उनकी पसंदीदा फिल्मों की लिस्ट में डायरेक्टर पायल कपाड़िया की फिल्म ‘All We Imagine as Light’

शुक्रवार को ओबामा ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर की। इस पोस्ट में उनकी पसंदीदा फिल्मों की लिस्ट थी।

All We Imagine as Light भारतीय फिल्म है जिसे इंटरनेशनल स्टेज पर भी लोगों का दिल जीता। इस फिल्म का प्रीमियर मई 2024 में कान्स फिल्म फेस्टिवल में हुआ था।

डायरेक्टर पायल कपाड़िया का जन्म मुंबई में हुआ था। लेकिन उनकी पढ़ाई लिखाई आंध्र प्रदेश के ऋषि वैली स्कूल से हुई।

इसके बाद पायल ने मुंबई के सेंट जेवियर्स कॉलेज से अर्थशास्त्र में ग्रेजुएशन पूरा किया। उन्होंने सोफिया कॉलेज से मास्टर डिग्री हासिल की। इसके बाद पायल कपाड़िया ने फिल्म एंड टेलीविजन इंस्टीट्यूट से निर्देशन के गुण सीखे।

बराक ओबामा की फिल्मों की लिस्ट में ऑल वी इमैजिन एज लाइट, कॉन्क्लेव, द पियानो लेसन, द प्रॉमिस लैंड, द सीड ऑफ द सेक्रेड फिग, ड्यून पार्ट 2, अनोरा, DiDi, शुगरकेन, अ कंप्लीट अननोन शामिल हैं।