शिक्षा

गूगल फ्री में कराएगा AI के ये 5 कोर्स


Shambhavi Shivani

25 September 2024

 एआई की शुरुआत 1950 में हुई थी। इसका मतलब है कृत्रिम तरीके से विकसित की गई बौद्धिक क्षमता।

आजकल छोटी-बड़ी हर कंपनी में एआई के जानकारों की बड़ी डिमांड है। ऐसे में आप भी घर बैठे गूगल द्वारा ये 5 फ्री AI कोर्स सीख सकते हैं।

रिस्पॉन्सिबल AI कोर्स- इस कोर्स में AI के मूल सिद्धांतों के बारे में बताया जाता है।

जेनरेटिव एआई फंडामेंटल्स- इस कोर्स के द्वारा जेनरेटिव एआई, लार्ज लैंग्वेज मॉडल और रिस्पॉन्सिबल एआई सीख सकते हैं। इसके तहत नया ऑरिजनल कॉन्टेंट बनाने के लिए मॉडल को ट्रेन किया जाता है।

इमेज जेनरेशन- इस कोर्स की मदद से आप Vertex AI का इस्तेमाल करके इमेज जनरेशन के लिए डिफ्यूजन मॉडल सीख सकते हैं।

एनकोडर-डिकोडर आर्किटेक्चर- इस तकनीक को ‘सीक्वेंस-टू-सीक्वेंस’ (Sequence-to-sequence Technique) कहते हैं। AI की इस तकनीक में एक छोर पर इनपुट होता है और दूसरे छोर पर आउटपुट। इस कोर्स के जरिए आप किसी मॉडल से टेक्सट को उतपन्न कर सकते हैं।