हर साल JEE की परीक्षा में लाखों छात्र बैठते हैं, लेकिन सबको अच्छे कॉलेजों में दाखिला नहीं मिलता है।
JEE के अलावा कई और एग्जाम है, जिसके आधार पर देश के कई बड़े संस्थानों में एडमिशन हो सकता है।
साथ ही इन कॉलेजों में IITs, NITs जैसा ही और बेहतर प्लेसमेंट भी मिलता है।
VIT : Vellore Institute Of Technology, Vellore एक Deemed University है। इस कॉलेज में दाखिला JEE स्कोर से नहीं बल्कि VITEEE Score के आधार पर एडमिशन मिलता है।
BITS Pilani : BITS Pilani देश के सर्वश्रेष्ठ कॉलेजों में से एक है। इस कॉलेज में दाखिले के लिए भी इसी कॉलेज द्वारा आयोजित टेस्ट को पास करना होता है।
MIT : Manipal Institute Of Technology भी देश के टॉप कॉलेजों में से एक है। इस कॉलेज में दाखिला JEE Main के स्कोर और Manipal Entrance Test (MET) के आधार पर होता है।