स्कूल होमवर्क करने में अक्सर बच्चों को बहुत परेशानी आती है। छोटे बच्चों को होमवर्क कराना किसी चुनौती से कम नहीं।
आज के समय में बहुत सारी ऐसी स्मार्ट चीजें आ गईं हैं, जिनकी मदद से स्टूडेंट्स फटाफट अपना होमवर्क समय पर पूरा कर सकेंगे।
समय फिक्स करें- माता- पिता अपने बच्चों के लिए होमवर्क करने के लिए समय फिक्स करें। बच्चों को स्कूल से तुरंत आने के बाद होमवर्क करने के लिए मत कहिए।
शांत जगह पर होमवर्क करें- बहुत सारे बच्चे होमवर्क करते समय टीवी देखते हैं या फिर किसी ऐसी जगह पर बैठते हैं, जहां चहल-पहल होती है। ऐसे में उनका ध्यान बार-बार भटकता है। इसलिए होमवर्क किसी शांत जगह पर करें।
छोटा ब्रेक लें- अगर मान लीजिए आपका होमवर्क एक घंटे या दो घंटे में पूरा होगा। तो आधे घंटे के बाद 5 मिनट का शॉर्ट ब्रेक जरूर लें। इसके बाद दोबारा फ्रेश होकर अपना होमवर्क करें।
खाना-पीना खा लें- स्कूल से आने के बाद हर बच्चा थक जाता है। इसलिए होमवर्क करने से पहले खाना खाएं और बहुत सारा पानी पीएं।
इन चीजों को रखें दूर- बच्चे जब होमवर्क कर रहे हों तो ध्यान भटकाने वाली चीजें जैसे कि मोबाइल, टीवी, लैपटॉप और अन्य गेम्स को उनसे दूर रखें।