शिक्षा

इन 5 देशों में होती है डॉक्टरों की गजब कमाई, जानकर उड़ जाएंगे होश


Shambhavi Shivani

21 December 2024

Doctors Salary: दुनिया के सबसे ज्यादा कमाई वाले पेशे में से एक डॉक्टर भी है। इंजीनियर्स की तरह ही डॉक्टर्स की भी अच्छी कमाई होती है।

MBBS की डिग्री हासिल करने वालों की डिमांड भारत ही नहीं बल्कि भारत के बाहर भी है। वहीं कई ऐसे देश भी हैं जहां डॉक्टरों की कमाई भारत से भी ज्यादा होती है।

अगर आप भी विदेश से MBBS करना चाहते हैं तो जानिए सबसे ज्यादा सैलरी कहां मिलती है।

लक्जमबर्ग- यहां के डॉक्टर की सैलरी सबसे ज्यादा है (Doctor Salary in Luxembourg),सालाना 2.6 करोड़ रुपये है। जनरल प्रैक्टिशनर्स की सालाना एवरेज सैलरी लगभग 2 करोड़ रुपये बताई है।

अमेरिका- अमेरिका कई क्षेत्रों में दुनिया में सबसे आगे है। यहां डॉक्टरों की सैलरी काफी अच्छी है। अमेरिका में स्पेशलिस्ट डॉक्टर की सालाना सैलरी 2.4 करोड़ रुपये तक है (Doctor Salary in USA) जबकि जनरल प्रैक्टिशनर्स सालाना 2.2 करोड़ रुपये तक कमा सकते हैं।

नीदरलैंड- नीदरलैंड में स्पेशलिस्ट डॉक्टर का सालाना पैकेज 1.8 करोड़ रुपये तक है (Doctor Salary in Netherland) जबकि जनरल प्रैक्टिशनर हर साल लगभग 87 लाख रुपये तक कमाते हैं।

ऑस्ट्रेलिया- ऑस्ट्रेलिया के स्पेशलिस्ट डॉक्टर की सालाना सैलरी 1.8 करोड़ रुपये बताई जाती है (Doctor Salary in Australia), जबकि जनरल प्रैक्टिशनर को साल में 67 लाख रुपये तक की सैलरी मिलते हैं।

जर्मनी- जर्मनी ऐसा देश है, जहां कम फीस में MBBS की पढ़ाई पूरी की जा सकती है। लेकिन यहां डॉक्टरों की कमाई काफी अच्छी होती है। यहां डॉक्टर की सालाना सैलरी 1 करोड़ से ज्यादा है (Doctor Salary in Germany)। स्पेशलिस्ट डॉक्टर की सालाना कमाई 1.6 करोड़ रुपये है और जनरल फिजिशियन की 1.5 करोड़ रुपये।