शिक्षा

CAT 2024 Result: कैट परीक्षा में हो गए हैं पास तो इन कॉलेज में ले सकते हैं दाखिला


Shambhavi Shivani

20 December 2024

IIM Calcutta द्वारा CAT 2024 Result का रिजल्ट जारी कर दिया गया है। इस साल CAT 2024 Result में 14 छात्रों को 100 पर्सेंटाइल मिले हैं। टॉप MBA कॉलेज देखने के लिए पढ़ें पूरी खबर

आईआईएम कलकत्ता की ओर से संयुक्त प्रवेश परीक्षा (कैट) 2024 के नतीजे जारी कर दिए गए हैं। इस साल कैट परीक्षा में 14 छात्रों को 100 पर्सेंटाइल मिले हैं।

परीक्षार्थी अपना रिजल्ट चेक करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं और स्कोर कार्ड डाउनलोड करें। इस परीक्षा में 2.93 छात्र शामिल हुए थे। परीक्षा 24 नवंबर को तीन शिफ्ट में आयोजित की गई थी।

इस वर्ष 14 कैंडिडेट्स ने CAT में 100 फीसदी अंक हासिल किए हैं। इनमें 13 उम्मीदवार इंजीनियरिंग विषय से और एक गैर-इंजीनियरिंग से हैं। 99.99 पर्सेटाइल अंक प्राप्त करने वाले 29 अभ्यर्थियों में से 25 इंजीनियरिंग विषय से तथा चार गैर- इंजीनियरिंग विषय से हैं। 99.98 पर्संटाइल हासिल करने वाले 30 उम्मीदवारों में से 20 इंजीनियरिंग विषय से और 10 गैर- इंजीनियरिंग विषय से हैं।

कैट परीक्षा के रिजल्ट के बाद बहुत से छात्र कॉलेज की तलाश में हैं। ऐसे में आज हम आपको बताएंगे ऐसे कुछ कॉलेज जहां आप दाखिला ले सकते हैं।

आईआईएम अहमदाबाद, गुजरात (IIM Ahmedabad)

आईआईएम बैंगलोर, कर्नाटक (IIM Bangalore)

आईआईएम कोझिकोड, केरल (IIM Kozhikode)

आईआईटी दिल्ली, दिल्ली (IIT Delhi)

आईआईएम कोलकाता, पश्चिम बंगाल (IIM Calcutta)