शिक्षा

क्या करते हैं AI Engineer? सोचने से बेहतर है यहां पढ़ें


Shambhavi Shivani

25 January 2025

आजकल एआई तकनीक काफी डिमांड में है।

एआई की मदद से देश दुनिया में कई बड़े बदलाव हो रहे हैं। आज के समय में AI Engineer की काफी डिमांड है। लेकिन क्या आप जानते हैं ये एआई इंजीनियर क्या करते हैं?

एआई यानी कि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (Artificial Intelligence)। ये एक ऐसी तकनीक है जिसके जरिए मशीन मानव जैसी सोचने और तर्क करने की क्षमता विकसित करता है।

एआई इंजीनियर्स ऐसे लोग होते हैं जो AI के इस्तेमाल और इससे जुड़ी तकनीक में माहिर होते हैं।

एआई इंजीनियर बनने के लिए कंप्यूटर साइंस, डाटा साइंस और मैथ्स में ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए। इसके साथ ही प्रोग्रामिंग लैंग्वेज जैसे कि पायथन, C++, JAVA आदि पर पकड़ होनी चाहिए।

एआई इंजीनियर्स (AI Engineers) बनने के लिए देश के आईआईटी और एनआईटी कॉलेजों से पढ़ाई कर सकते हैं।

भारत में एक AI इंजीनियर का वेतन शुरुआती दौर में करीब 6-10 लाख रुपये प्रति वर्ष होता है। वहीं अनुभव के साथ सैलरी बढ़ती है।